लखनऊ, अगस्त 10 -- कैंट स्थित दिलकुशा मैदान में खेली जा रही सतीश शुक्ला मेमोरियल फुटबॉल लीग में रविवार को लखनऊ सिटी फुटबॉल क्लब ने रोमांचक जीत दर्ज की और पूरे अंक बटोरे। देवेश और यश राज के दमदार खेल की बदौलत लखनऊ सिटी ने स्पोर्ट्स कॉलेज को 2-1 से हराया। दोनों टीमों ने शुरुआत से ही एक-दूसरे पर आक्रमण शुरू किये। खेल के 15वें मिनट में लखनऊ सिटी को पहली सफलता मिली। देवेश ने साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदल कर लखनऊ सिटी को 1-0 से बढ़त दिलाई। एक गोल से पिछड़ने के बाद स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों ने रणनीति बदलने के साथ हमलों की रफ्तार बढ़ाई। इसका फायदा 28वें मिनट में मिला। कॉलेज के शाहिद ने लखनऊ सिटी की रक्षापंक्ति को भेद कर शानदार गोल किया और टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। पहले हाफ में यही स्कोर रहा। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिख...