अलीगढ़, अगस्त 30 -- अलीगढ़। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैर मार्ग, अलीगढ़ में शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रांगण में मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित और माल्यार्पण से हुई। प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल और प्रधानाचार्य विजय प्रकाश शर्मा ने हॉकी के जादूगर को नमन करते हुए कहा कि खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को याद करना खिलाड़ियों को नई प्रेरणा देता है। प्रधानाचार्य विजय प्रकाश शर्मा ने कहा कि खेल दिवस विद्यार्थियों के लिए फिटनेस, एकता और खेलों के महत्व को समझाने का बड़ा उत्सव है। उन्होंने सभी छात्रों से प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल के मैदान में बिताने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...