रामपुर, अगस्त 30 -- बिलासपुर। आरएएन पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई। साथ ही बास्केटबाल के साथ-साथ लान टेनिस और स्केटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शुक्रवार को गांव दिबदिबा स्थित विद्यालय परिसर में मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई। साथ ही उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद बास्केटबाल, लान टेनिस और स्केटिंग प्रतियोगिताओं हुई। बास्केटबाल में त्रिशूल हाउस विजेता रहा, जबकि अन्य खेलों में भी विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं और स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...