मुरादाबाद, अगस्त 30 -- राष्ट्रीय खेल दिवस पर युवा कल्याण विभाग की ओर से शुक्रवार को खेलों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा छात्र-छात्राओं को खेल कूद में प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न स्कूलों और कॉलेज़ों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नवीन चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेलों में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने तथा ग्राम पंचायत में गठित युवक, महिला मंगल दलों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए ब्लाक क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला में एकता एकेडमी, एवं पीलकपुर गुमानी स्थित जागृति उच्च प्राथमिक विद्यालय ,ग्राम पंचायत भायपुर, रामपुर घोगर इत्यादि ग्राम पंचायतों में विभिन्न स्थानों पर युवक,महिला मंगल दलों के माध्यम से एवं शिक्षकों के सहयोग से विभिन्न खेल प्रतियोगित...