लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के निदेशक डॉ. आरपी सिंह को तमिलनाडु में खेले जा रहे एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप तमिलनाडु के लिए अपील जूरी का सदस्य बनाया गया है। इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के अध्यख तय्यब इकराम ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। दस दिसंबर तक चलने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के लिए वह चेन्न्ई के लिए रवाना हो गये। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय हॉकी टीम की चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि फेडरेशन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...