रुडकी, नवम्बर 14 -- शेफील्ड स्कूल रुड़की में शुक्रवार को पहली इंटर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र के 30 विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। निदेशक डीके शर्मा ने बताया कि शनिवार को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 9 मैच खेले जाएंगे। स्कूल के चेयरमैन राहुल विश्नोई ने कहा कि कबड्डी खिलाड़ियों में अनुशासन, आत्मविश्वास, त्वरित निर्णय क्षमता और टीम भावना का विकास करती है। हर रेड और डिफेंस यह संदेश देता है कि गिरकर भी उठना ही आगे बढ़ने का रास्ता है। प्रधानचार्य डॉ रुचि रावत ने सभी टीमों, कोचों, रेफरी व आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...