लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। रायबरेली में सोमवार को हुई मंडलीय विद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता में लखनऊ टीम के खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा। अंडर-17 आयु वर्ग के बालिका वर्ग में लखनऊ की लड़कियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर श्रेष्ठता साबित की और चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। अंडर-19 में लखनऊ बालिका खो-खो टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग में भी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और अंडर-19 वर्ग में बालक टीम उपविजेता बनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...