सीतामढ़ी, जून 23 -- सीतामढ़ी। जिले में कक्षा 4 से 6 तक के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान आयोजित विशेष समर कैंप का रविवार को जिले के विभिन्न केंद्रों पर उत्साहपूर्वक समापन किया गया। समापन समारोह के दौरान स्वयंसेवकों ने अभिभावकों को कैंप की गतिविधियों और बच्चों की प्रगति से अवगत कराया। इस अनोखे समर कैंप की सबसे बड़ी विशेषता रही गतिविधि-आधारित गणितीय शिक्षा, जिसमें बच्चों ने जोड़, घटाव, गुणा और भाग जैसे बुनियादी गणितीय कौशल खेल-खेल में सीखे। 1780 स्वयंसेवकों की मदद से 19,380 बच्चों ने इस शिविर में भाग लिया और बेसिक गणित की समझ विकसित की। प्रथम संस्था, शिक्षा सेवक, जीविका और कुशल युवा केंद्र की भागीदारी से यह शिविर जिले के स्कूलों और सामुदायिक स्थलों पर 2 जून से संचालित हो रहा था। स्वयंसेवकों ने स्थानीय टोला के ऐसे बच्चों को पढ़ाया...