गाज़ियाबाद, फरवरी 22 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर तीन स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल में शनिवार को मिनी मार्वल्स स्पोर्ट्स मीट का आयोजन हुआ। प्ले ग्रुप से कक्षा दो तक नन्हे प्रतिभागियों अपनी प्रतिभा दिखाई। अंग्रेजी, हिंदी, गणित, पर्यावरण अध्ययन और व्यवहारिक जीवन कौशल को खेलों के माध्यम से रोचक ढंग से जोड़ा गया। संचालन अतीका और मृणालिनी के किया, जिसमें बच्चों ने खूब उत्साह दिखाया। इस दौरान अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...