हाथरस, अप्रैल 30 -- हाथरस। शहर से सटे गांव जोगिया में तीन साल की बच्ची छत से गिर कर घायल हो गई। परिजन उसे अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन रोते हुए शव लेकर घर चले गए। कोतवाली सदर इलाके के गांव जोगिया निवासी तीन वर्षीय डिम्पल पुत्री प्रवीन कुमार छत मंगलवार की सुबह छत पर खेल रही थी। इसी बीच बच्ची खेलते-खेलते छत से नीचे गिर गई। जिससे वह घायल हो गई। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायल बच्ची को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। परिवार के लोगों का आरोप है कि वे काफी देर तक बच्ची को लेकर अस्पताल में घूमते रहे, लेकिन कोई उपचार नहीं मिला। प्रवीन मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता है‌। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा ...