हाथरस, नवम्बर 24 -- खेल-खेल में छत से गिरी बच्ची खेल-खेल में छत से गिरी बच्ची - कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव रमनगला में हुआ हादसा - परिजन बच्ची को उपचार के लिए लेकर आए जिला अस्पताल हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव रमनगला में खेलते वक्त एक बच्च छत से गिर गया। यह देख परिवार के लोग घबरा गए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव रमनगला निवासी संजय कुमार की चार साल की बेटी तमन्ना छत पर खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची खेलते हुए छत से गिर गई। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बच्ची को परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर उपचार कराने के बाद परिजन उसे अपने साथ घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...