हाथरस, मई 24 -- खेल खेल में छत से गिरा बच्चा - शहर के मोहल्ला लाला का नगला का मामला - बच्चे को उपचार के लिए लेकर आए जिला अस्पताल हाथरस। शहर के मोहल्ला लाला का नगला में खेल-खेल में बच्चा छत से गिर कर घायल हो गया। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। बच्चे को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे उपचार दिया। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला लाला का नगला निवासी राजेश का पांच साल का बेटा छत पर खेल रहा था। इसी दौरान अचानक से वह छत से गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। यह देख परिजनों के होश उड़ गए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे उपचार दिया। जिसके बाद परिवार के लोग बच्चे को स्वास्थ्य लाभ होने पर घर लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...