लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। शहर के बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल, शहीद पथ में शुक्रवार को ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए आयोजित बेल्ट वितरण समारोह में खिलाड़ियों को उत्साह देखते ही बना। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी मो.नदीम एवं विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह ने बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले 13 खिलाड़ियों को बेल्ट व प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल शहीद पथ की प्रधानाचार्य उज्माना मसीह ने सभी को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल कोऑर्डिनेटर स्वाति श्रीवास्तव, मोनिका ठाकुर एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक आकांक्षा विश्वकर्मा और ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के निदेशक मुख्य प्रशिक्षक अतुल यादव ने बधाई खिलाड़ियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...