लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ, संवाददाता। मेरठ जोन के खिलाड़ियों ने आखिरी दिन दमदार प्रदर्शन की बदौलत यूपी पुलिस खेलों की तैराकी और क्रासकंट्री वर्ग की चल वैजयंती अपने नाम की। इस वर्ग की तैराकी में लखनऊ और क्रासकंट्री में प्रयागराज दूसरे स्थान पर रहा। 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर में मेजबान लखनऊ ने डाइविंग और पीएसी पूर्वी जोन ने वाटरपोलो में श्रेष्ठता साबित की। महिला वर्ग में प्रयागराज जोन ने बाजी मारते हुए तैराकी और क्रासकंट्री की चल वैजयंती जीती। इस वर्ग में मेरठ ने तैराकी और क्रासकंट्री में दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के तैराकी पुरुष वर्ग में मेरठ के रोहित शर्मा, महिला वर्ग में लखनऊ की अनामिका साहनी और मेरठ की रिया वर्मा को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ तैराक घोषित किया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ गोताखोर का खिताब कानपुर के शुभम मिश्रा मिला, ज...