बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- खेल कौशल में शिवाजी सदन बना चैंपियन पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में बाल दिवस का उल्लास नृत्य-नाटक और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों का रहा जलवा प्राचार्य ने कहा बच्चों को महान नेताओं के आदर्शों से लेनी चाहिए प्रेरणा फोटो : पीएमश्री हरनौत : पीएमश्री हरनौत में बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल छात्र। हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में शुक्रवार को बाल दिवस पर अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियां हुईं। यह कार्यक्रम बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू को समर्पित रहा। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। खेल कौशल में शिवाजी सदन चैंपियन बना। नृत्य-नाटक और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी बच्चों का जलवा रहा। सदन आधारित खेल प्रतियोगिता में शि...