वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी। डॉ भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल बड़ालालपुर में चयनकर्ताओं ने 40 महिला हॉकी खिलाड़ियों का पहले दमखम को परखा। शटल रनिंग के अलावा 400 मीटर की दौड़ कराई गई। उसके बाद खिलाड़ियों को टीम में बांट कर मैच कराया गया। इसें खेल कौशल देखा गया। अंतिम रूप से 18 खिलाड़ियों का जनपद स्तर पर चयन किया गया। मंगलवार को मंडलीय महिला हॉकी टीम का चयन सुबह 10.30 बजे से डॉ भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल बड़ा लालपुर में होगा। मंडलीय टीम 26 नवंबर से वाराणसी में आयोजित प्रदेशीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...