रामगढ़, सितम्बर 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा की ओर से 12 महीना 12 खेल अभियान के तहत 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मंच के सदस्य, बच्चे और महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए। प्रतियोगिता से पहले प्रतिभागियों ने पूरी तैयारी की। वहां मौजूद महिलाओं ने भी खेल में भाग लेकर सभी को प्रेरित किया। मंच की ओर से बताया गया कि हर महीने अलग-अलग खेल का आयोजन कर महिलाओं को खेल और खुशियों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार दौड़ प्रतियोगिता जैसे आयोजनों से प्रतिभागियों को स्वास्थ्य लाभ होता है। हृदय स्वास्थ्य बेहतर होता है, मानसिक तनाव कम होता है। इस तरह के आयोजन सामुदायिक भावना को भी मजबूत करते हैं। दौड़ प्रतियोगिता के बाद आम सभा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों वॉकाथॉन और ड...