लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ, संवाददाता। बीए प्रथम वर्ष की कोमल कुकरेजा ने शानदार खेल दिखाते हुए गुरुवार को नवयुग कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुई अंतर-संकाय शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। नवयुग कन्या महाविद्यालय की खेलकूद समिति की देखरेख में आयोजित हुई प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका राव को दूसरा और बीए प्रथम वर्ष की मान्या गुप्ता को तीसरा स्थान मिला। बीए प्रथम वर्ष की निधि सिंह को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। विजेता खिलाड़ियों को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर डॉ. भावना और ज्योति वर्मा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...