प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 3 -- प्रतापगढ़। विकास भवन सभागार में बुधवार को परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई। इसमें खेल के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया और एजेंडा में लिखे गए पहलुओं पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष माधुरी पटेल, सांसद प्रतिनिधि बीएल वर्मा, सहायक आयुक्त अभय कुमार सिंह, प्रियंका सोनी, जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार, अनवार अहमद, जय बहादुर सहित सम्बंधित अफसर और कर्मचारी शामिल रहे। जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने सभी के प्रति आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...