औरंगाबाद, फरवरी 25 -- अंबा, संवाद सूत्र। खेल को बढ़ावा देने के लिए जिले के हर ग्राम पंचायत व नगर पंचायत में खेल क्लब का गठन किया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी ने इस आशय का पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा है। कहा है कि शारीरिक शिक्षक अपने विद्यालय के अंतर्गत पंचायत में ऑनलाइन क्लब पंजीकरण कराएंगे। खेल क्लब समिति के लिए जारी निर्देशिका में बताया गया है कि खेल क्लब में शामिल होने के लिए फुटबॉल, कबड्डी, वालीबाल, हॉकी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन कुश्ती, चेस, कैरम, खो-खो, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, रोपक, टाकरा, भारोतोलन, रग्बी या तलवारबाजी में से एक य अधिक खेल से जुड़ा होना चाहिए। इस क्लब का पंजीकरण बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...