बदायूं, दिसम्बर 1 -- बदायूं। फैजगंज बेहटा क्षेत्र में बच्चों से खेल के दौरान मारपीट और धमकी देने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के अल्लेहपुर खुर्द गांव के रहने वाले जसपाल ने बताया कि 20 नवंबर की दोपहर लगभग 2.30 बजे उनके बेटे दीपक के खेल खेल में हुई कहासुनी के बाद गांव के ब्रजेश पुत्र श्रीकेश, उसकी पत्नी रूपवती और गोविंद के साले ने गालियां दी, शोर-शराबा सुनकर जसपाल की पत्नी मौके पर पहुंची, तो दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ब्रजेश पुत्र श्रीकेश, रूपवती, गोविंद के साले और अज्ञात समेत कुल चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...