सहारनपुर, मार्च 2 -- रामपुर मनिहारान शनिवार को रामरति एजुकेशन कांपलेक्स की संस्था हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में ब्लू हाउस के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की गई। रामरति एजुकेशन कांपलेक्स की संस्था हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्था की प्रेजीडेंट राजकमल सक्सेना ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में निकिता प्रथम, आकांक्षा द्वितीय, छात्रों में 100 मीटर दौड़ में अहकाम प्रथम , विनय द्वितीय, जबकि 200 मीटर दौड़ में छात्रों में अहकाम प्रथम, राहुल द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि 200 मीटर दौड़ में छात्राओं में साधना प्रथम, दीपांशी द्वितीय स्थान पर रही। लंबी कूद में रिया प्रथम, अंशिका द्वितीय, छात्रों में विनय व अहकाम द्वितीय स्थान पर ...