गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद, संवाददाता। मुरादनगर स्थित रिसॉर्ट में रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ने पिकनिक डे का आयोजन किया। इस दौरान खेल, संगीत और स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लिया। कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। क्लब अध्यक्ष कैलाश गोयल और सचिव कैलाश मंगला ने कहा कि सभी सदस्यों के उत्साह, सौहार्द और टीम स्पिरिट ने इस पिकनिक को हंसी, मस्ती और खुशियों से भरपूर बना दिया। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से क्लब के पारिवारिक बंधन को सशक्त बनते हैं और मित्रता की भावना को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर विनीत माहेश्वरी, संजय गर्ग, विजय जिंदल, संजय अग्रवाल, सतीश गर्ग, सहदेव भारद्वाज, नलिन गोयल, बीके बंसल, नरेश जिंदल, आनंद प्रकाश, राजेश अग्रवाल, अरविंद गर्ग, दिनेश गर्ग, सतीश अग्रवाल आदि मौजू...