अंबेडकर नगर, जून 23 -- अम्बेडकरनगर। विश्व ओलंपिक दिवस पर सोमवार को दौड़, हॉकी और हैंडबाल समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ओलंपिक संघ के जिला सचिव डॉ हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को किट और मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इनमें हाकी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों में मधुलिका, सुषमा, मुस्कान, अंशिका, अरुणिमा, सेहरान और स्पोर्ट्स कॉलेज में चयनित सरस्वर, शुभम और जिया को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही हैंडबॉल खिलाड़ी हिमांशु, नरसिंह, दीपक, सरिता, दीपांकर, समसुद्दीन को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...