आगरा, दिसम्बर 28 -- सिंपकिंस स्कूल में खेल दिवस का आयोजन किया गया। छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। शुभारंभ विद्यालय के निदेशक करन कोहली, प्रबंधिका रीटा कोहली, प्रधानाचार्या नीता गर्ग, रीना साहा ने किया। क्रीडा-दिवस में दौड, रिले रेस, थ्री लेग्ड रेस, मटका रेस, गारलेंड मेकिंग, स्पून और लेमन रेस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, डम्बल ड्रिल, पिरामिड फोरमेसन सहित कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चारों सदनों में कर्टसी हाउस (ब्लू हाउस) विजयी रहा। इन्चार्ज रेखा शर्मा और सुरेन्द्र पाल को विजयी ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानिक किया। खेल प्रशिक्षक शिखा जादौन, संतोष, अनुज गौतम, मुनेन्द्र, समीक्षा सिसोदिया, निधि गुप्ता, प्रिया मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...