रांची, अगस्त 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। राष्ट्री खेल दिवस पर खेल विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय खेल उत्सव के दूसरे दिन विभिन्न मैदानों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। खेल निदेशक शेखर जमुआर, अवर सचिव राजेशकुमार, डीएसओ शिवेंद्र कुमार ने विभिन्न मैदानों में जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की और प्रतियोगिता आरंभ करायी। मोरहाबादी के हॉकी स्टेडियम में बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) सिमडेगा, सीओई रांची, साई रांची और एसटीसी सिमडेगा ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालिकाओं में एसटीसी बरियातू, सीओई सिमडेगा, एसटीसी सिमडेगा और सीओई रांची ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की। बैडमिंटन स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के सिंगल्स में हर्षित राज ने युवराज कुमार को 21-13, 22-20 से और रामरत्न ने सचिन गोप को 21-15,...