लखनऊ, अक्टूबर 11 -- इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) व डीडी-एआईआर एकादश ने इकाना मीडिया टी-20 कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को लीग मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। दैनिक जागरण व अमर उजाला ने भी अंतिम चार में जगह बना ली। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर टीओआई ने पहले मैच में मैन ऑफ द मैच अनीश ओबेराय (नाबाद 14 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से दैनिक जागरण को नौ रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। टीओआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन जोड़े। क्रांति मिश्रा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। विवेक चौहान ने नाबाद 16 व अनीश ओबेराय ने नाबाद 14 रन का योगदान किया। जवाब में दैनिक जागरण निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 110 रन ही बना सका। अंकुर दीक्ष...