नई दिल्ली, मई 22 -- 22 एथलीटों के वीजा मुद्दे सुलझे नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने कहा है कि दक्षिण कोरिया में 27 मई से शुरू होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जाने वाले 22 खिलाड़ियों के वीजा मुद्दे सुलझा लिए गए हैं। इससे दल समय पर पहुंच जाएगा। महासंघ ने गुमी में 27-31 मई को होने वाली महाद्वीपीय चैंपियनशिप के लिए 59 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी जिसमें नीरज चोपड़ा को छोड़ ज्यादातर शीर्ष स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। महासंघ महासचिव संदीप मेहता ने टीम के रवाना होने से पहले कहा, हमने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है और हमें इस बार 25 से 30 पदक मिलने की उम्मीद है। बैंकॉक में 2023 चरण में भारत ने 27 (छह स्वर्ण, 12 रजत, नौ कांस्य) पदक जीते थे। वह जापान (16 स्वर्ण, 11 रजत, 10 कांस्य) तथा चीन (आठ स्वर्ण, आठ रजत, छह कांस्य) के बाद तीसरे स्...