नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। इंदिरा गांधी स्टेडियम में बुधवार को दर्शकों के साथ बंदर ने भी कुछ देर के लिए मैच का लुत्फ उठाया। गेट पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने इस बिन बुलाए बंदर के आने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, हां, एक बंदर दर्शकों के क्षेत्र में घुस गया और गोल्ड स्टैंड में बैठ गया। वह वहां 10 मिनट तक रहा। हमें जैसे ही शिकायत मिली, हमने उसे तुरंत वहां से हटा दिया। बंदर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। वहां थोड़ा अंधेरा था इसलिए कोई उसे देख नहीं पाया। जब उसे देखा गया, तो हमने उसे जल्दी से हटा दिया। स्टैंड में ज्यादा दर्शक भी मौजूद नहीं थे। बंदर का स्टेडियम में घुसने का फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कोरियाई खिलाड़ी बोले, जानवरों को फ्री प्रवेश : कोरियाई के पुरुष युगल खिलाड़ी कांग मिन ह्युक ने भी ...