नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- विश्व मुक्केबाजी कप नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय मुक्केबाज हितेश (70 किग्रा) विश्व मुक्केबाजी कप में स्वर्णिम पंच जड़ने से एक जीत दूर रह गए हैं। हितेश ने ब्राजील में चल रहे इस टूर्नामेंट के एकतरफा सेमीफाइनल में गुरुवार को फ्रांस माकन तराओरे को 5-0 से पराजित किया। वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले देश के पहले मुक्केबाज हैं। हितेश के मुक्कों का माकान के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने तीनों राउंड में अपना दबदबा बनाए रखा। राष्ट्रीय चैंपियन हितेश का खिताब के लिए सामना इंग्लैंड के ओडेल कामारा से होगा। वहीं जदुमणि सिंह (50 किग्रा), सचिन सिवाच (60 किग्रा) और विशाल (90 किग्रा) को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। जदुमणि को पूर्व एशियाई अंडर-22 चैंपियन उज्बेकिस्तान के असिलबेक जालि...