नई दिल्ली, जनवरी 21 -- हार्दिक के बिना भारतीय टीम अधूरी : आकाश नई दिल्ली। पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस ऑलराउंडर के बिना भारतीय टीम अधूरी है। चोपड़ा ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा, पूरी दुनिया में हार्दिक जैसा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है। बल्ले और गेंद से वह जो कर दिखाते हैं, वैसा भारत में कोई और नहीं कर सकता। भारत भले ही अंतिम एकादश में वरुण चक्रवर्ती या कुलदीप यादव जैसे स्पिनर को शामिल करना चाहें, फिर भी आपको नंबर आठ पर एक बल्लेबाज की भी जरूरत होगी। आप सब कुछ हासिल नहीं कर सकते, आप 12 खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतार सकते। आकाश ने कहा, वह नई गेंद से प्रभाव डाल सकते हैं और डेथ ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने 2024 टी-20 विश्व कप का आखिरी ओवर भी फेंका था जिसे भारत ने जीता था। इ...