नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- सैफ अंडर-17 : भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हराया कोलंबो। भारत ने सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप के रोमांचक मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान फुटबॉल टीम को सोमवार को 3-2 से हरा दिया। मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद अब्दुल्ला का विवादास्पद जश्न चर्चा का विषय बन गया। दोनों टीमों के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद यह मुकाबला औपचारिक हो गया था। भारत ने 31वें मिनट में डल्लालमुओन गांगटे के गोल से बढ़त ली। 43वें मिनट में अब्दुल्ला ने पेनाल्टी पर बराबरी की। गुनलेइबा वांगखेइराकपम ने 63वें मिनट में भारत को फिर बढ़त दिलाई लेकिन सात मिनट बाद ही हमजा यासिर ने पाकिस्तान को बराबरी दिला दी। अंत में रहाम अहमद ने 73वें मिनट में गोल कर भारत को 3-2 से आगे कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...