नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- संतोष ट्रॉफी : असम में होगा फाइनल राउंड नई दिल्ली। संतोष ट्रॉफी 2025-26 के लिए 79वीं नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल राउंड जनवरी 2026 में असम में होगा। ग्रुप स्टेज 15 से 26 दिसंबर तक नौ जगहों पर होंगे। ग्रुप स्टेज में 35 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें नौ ग्रुप होंगे (आठ ग्रुप में चार टीमें और एक ग्रुप में तीन टीमें)। ग्रुप विनर मेजबान असम, पिछले सीजन के चैंपियन पश्चिम बंगाल और रनर-अप केरल के साथ 12 टीमों के फाइनल राउंड में शामिल होंगे जो ढकुआखाना और धेमाजी में आयोजित किया जाएगा। असम ने पिछली बार 2010-11 सीजन में संतोष ट्रॉफी फाइनल राउंड की मेजबानी की थी, जब पश्चिम बंगाल ने मणिपुर को हराकर गुवाहाटी में ट्रॉफी जीती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...