नई दिल्ली, मई 15 -- इंग्लैंड दौरा नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ओपनर शेफाली वर्मा और स्नेह राणा की टी-20 टीम में वापसी हुई है। हाल में वनडे में वापसी करने वाली स्पिनर राणा ने दो साल बाद छोटे प्रारूप में वापसी की है। उन्होंने अपना पिछला टी-20 मुकाबला फरवरी 2023 में विश्व कप में खेला है। श्रीलंका में त्रिकोणीय वनडे सीरीज में स्नेह ने टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसका फल उन्हें मिला है। उन्हें दोनों टीमों में जगह मिली है। हालांकि विस्फोटक ओपनर शेफाली वनडे में वापसी नहीं कर पाई हैं। शेफाली ने अपना पिछला मुकाबला अक्तूबर 2024 में खेला था। महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर उन्होंने 152.76 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए थे। वहीं सायाली सतघरे को पहली बार छोटे प्रारूप के लिए ...