नई दिल्ली, जून 18 -- पॉज्नान (पोलैंड)। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का सफर पॉज्नान ओपन के अंतिम-16 में थम गया। नागल को बुधवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त चिली के क्रिस्टियन गारिन से तीन सेट में लड़कर हार गए। भारतीय खिलाड़ी को 4-6, 3-6, 4-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। नागल ने पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट जीतकर शानदार वापसी की। हालांकि तीसरे और निर्णायक सेट में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और गारिन के हाथों हार गए। नागल ने पहले दौर का मुकाबला तीन सेट में जीता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...