नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- शतक ठोक विहारी बने संकटमोचक अगरतला। पहले दो मैचों में कामयाब रहने के बाद सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोई विकेट नहीं मिला जबकि हनुमा विहारी ने शतक लगाकर रणजी ग्रुप सी के मैच में बंगाल के खिलाफ त्रिपुरा को संकट से निकाला। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर त्रिपुरा ने सात विकेट पर 273 रन बना लिए थे। विहारी 121 और कप्तान मणिशंकर मूरासिंह 42 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों आठवें विकेट की साझेदारी में 73 रन जोड़ चुके हैं। पूर्व चैंपियन बंगाल ने पहली पारी में 336 रन बनाए थे। त्रिपुरा की शुरुआत काफी खराब रही और उसके चार विकेट 35 रन पर गिर गए थे। मध्यम तेज गेंदबाज मोहम्मद कैफ ने 19 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट लिए। हुड्डा के दोहरे शतक से राजस्थान का विशाल स्कोर जयपुर। यशस्वी जायसवाल के मैच के दूसरे अर्धशतक से मुंबई ने रणजी ट्...