नई दिल्ली, मई 12 -- विराट के दावेदार इंग्लैंड के आगामी दौरे से पहले ही विराट कोहली के संन्यास से अब चयनकर्ताओं के सामने उनका दावेदार खोजने की मुश्किल खड़ी हो गई है। हालांकि फिलहाल मौजूद बल्लेबाजों में से ये कुछ संभावित दावेदार हैं 1. शुभमान गिल विराट की अगली पीढ़ी के आक्रामक बल्लेबाजों में सबसे ऊपर नाम आता है 25 साल के शुभमान का। पंजाब का यह बल्लेबाज आगामी इंग्लैंड सीरीज के कप्तान बनने का भी प्रबल दावेदार है। हालांकि गिल का पहला विदेश दौरा ही इंग्लैंड का होगा जहां उनका रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है। उन्होंने वहां 14.66 की औसत से तीन टेस्ट में 88 रन बनाए हैं। दूसरी ओर जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे धाकड़ मेजबान गेंदबाज घरेलू परिस्थितियों में उनका टेस्ट लेने के लिए तैयार रहेंगे। ऐसे में देखना होगा कि क्या अपने चयन को सार्थक साबित कर सकेंगे...