नई दिल्ली, जनवरी 29 -- प्रो लीग हॉकी लीग नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया, निक्की प्रधान और ज्योति छेत्री ने भारतीय महिला हॉकी टीम में वापसी की है। हॉकी इंडिया ने बुधवार को एफआईएच प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण के लिए 24 सदस्यीय टीम घोषित की है। कलिंगा हॉकी स्टेडियम में 15 से 25 फरवरी तक होने वाले लीग मुकाबलों में भारत को इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, स्पेन और जर्मनी से दो-दो बार खेलना है। टीम की कमान सलीमा टेटे के हाथ में रहेगी। नवनीत कौर उपकप्तान होंगी । वंदना, निक्की प्रधान और छेत्री के साथ ही बलजीत कौर, मुमताज खान और रूतुजा डडास को पिछले साल बिहार में हुई एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली थी। भारत ने चीन को हराकर खिताब जीता था। गोलकीपर बांवरी सोलंकी, डिफेंडर अक्षता ढेकाले और ज्योति सिंह, फॉरवर्ड साक्षी राणा,...