नई दिल्ली, मई 18 -- लखनऊ, हिन्दुस्तान ब्यूरो। लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) की टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब अपने तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम सोमवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य विजय के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें कायम रखने का होगा। वहीं अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो चुकी हैदराबाद की टीम जीत के साथ सत्र से विदा लेने के साथ ही दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने की कोशिश में होगी। पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और वह प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी। लखनऊ के नाम 11 मैचों में 10 अंक है लेकिन नेट रन रेट माइनस 0.469 है। लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। वह एक अर्धशतक को छोड़कर अब तक कोई बड़ी पारी नहीं ख...