नई दिल्ली, अगस्त 13 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। दिव्या देशमुख के ग्रैंड मास्टर बनने के एक माह बाद रोहित कृष्णा भारत के 89वें ग्रैंडमास्टर बन गए। उन्होंने कजाखस्तान के अल्माटी मास्टर्स कोनाएव कप में अपना तीसरा और अंतिम जीएम नार्म हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की। चेन्नई के 20 वर्षीय रोहित ने मंगलवार देर रात को अपनी अंतिम बाजी में अर्मेनिया के इंटरनेशनल मास्टर्स आर्थर दावत्यान को हराया। वह टूर्नामेंट में नौ अंकों में से छह लेकर आठवें नंबर पर रहे। रोहित को इस प्रदर्शन से कुल 15.1 रेटिंग अंक मिले। इससे वह जीएम बनाने के लिए जरूरी 2500 रेटिंग अंक पार करने में कामयाब रहे। रोहित ने अपना पहला नार्म 2017 में केंडिडेट मास्टर्स में हासिल किया था। इसके दो साल बाद उन्होंने फिडे मास्टर्स का खिताब जीता। वह 2022 में अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स बने थे। महाराष...