लखनऊ, अप्रैल 24 -- खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिये उत्तर प्रदेश खो-खो टीम (अंडर-18) का चयन ट्रायल शुक्रवार को कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में होगा। उत्तर प्रदेश खो-खो टीम में 15 लड़कों और 15 लड़कियों का चयन किया जाएगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना के अनुसार ट्रायल में वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं, जिनका जन्म एक जनवरी 2007 के बाद हुआ हो। ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...