नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- शोल्डर : जायसवाल ने करियर का सातवां सैकड़ा लगाया, सुदर्शन अपने पहले शतक से चूके, भारतीय टीम ने दो विकेट पर 318 रन बनाकर विशाल स्कोर की ओर कदम बढ़ाए नई दिल्ली, राजीव शर्मा। यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से 23 साल के इस बाएं हाथ के युवा ओपनर के नाम रहा। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वह 173 रन पर खेल रहे हैं। उनकी इस नाबाद शतकीय पारी से भारत पहले ही दिन शुक्रवार को ड्राइविंग सीट पर है। दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 318 रन बनाकर विशाल स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। यशस्वी ने करियर का सातवां शतक जड़ने के साथ ही तीन शानदार साझेदारियां भी की। स्टंप्स के समय यशस्वी के साथ कप्तान शुभमन ...