नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- मेसी के भारत दौरे में मिनर्वा अकादमी का सम्मान नई दिल्ली। इस साल यूरोप में तीन खिताब जीतने वाली मिनर्वा अकादमी एफसी की युवा टीम को इस महीने के अंत में लियोनेल मेसी के 'जीओएटी इंडिया टूर' के दिल्ली चरण में सम्मानित किया जाएगा। मिनर्वा की 22 खिलाड़ियों की अंडर 14-15 टीम ने इस साल जुलाई-अगस्त में यूरोप दौरे पर स्वीडन में गोथिया कप, डेनमार्क में डाना कप और नॉर्वे में नॉर्वे कप सहित तीन ट्रॉफियां जीतीं। इस समारोह के साथ नौ-नौ खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच मैच हो सकता है जिसमें मेसी भी उतर सकते हैं। मेसी 13 दिसंबर को कोलकाता से दौरा शुरू करेंगे और उसी शाम हैदराबाद पहुंचेंगे। वह 14 दिसंबर को मुंबई में रहेंगे और 15 दिसंबर को भारत दौरे का समापन नई दिल्ली में करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...