नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- महिला तीरंदाज कांस्य पदक चूकीं ग्वांग्झू (दक्षिण कोरिया)। भारतीय रिकर्व तीरंदाजों को विश्व चैंपियनशिप में फिर निराशा हाथ लगी। बुधवार को महिला टीम कांस्य पदक के प्लेऑफ में दक्षिण कोरिया से हार गई जबकि मिश्रित जोड़ी और पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में भी उम्मीदें टूट गईं। दीपिका कुमारी, गाथा खडके और अंकित भकत की भारतीय तिकड़ी को दक्षिण कोरिया से 3-5 से हार झेलनी पड़ी। मिश्रित वर्ग में दीपिका और नीरज चौहान की जोड़ी कड़े मुकाबले में शूट ऑफ में नानामी आसाकुनो और युकी कवाता की जापान की जोड़ी से 4-5 (18-19) से हार गई। पुरुष तीरंदाज व्यक्तिगत वर्ग से बाहर हो चुकें हैं और कम्पाउंड टीम की अभियान भी खत्म हो गया है इसलिए रिकर्व दल अब महिला व्यक्तिगत वर्ग में कुछ सम्मान बचाने की उम्मीद करेगा। भारत ने अब तक दो पदक जीते हैं जो द...