नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अजेय भारतीय पुरुष हॉकी टीम को शनिवार को एशिया कप के सुपर चार के अपने अंतिम मुकाबले में चीन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हरमनप्रीत सिंह की टीम ड्रॉ से भी फाइनल में पहुंच जाएगी। टीम चार अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसने पांच बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया से 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे मुकाबले में मलेशिया को 4-1 से हराया। इससे भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा है। टूर्नामेंट में अभी तक मनप्रीत, हार्दिक, विवेक और राजिंदर सिंह ने मिडफील्ड में अच्छा खेल दिखाया है। मलेशिया के खिलाफ फॉरवर्ड पंक्ति से उनका तालमेल कमाल का था। हार्दिक ने खासतौर पर तेज ड्रिबलिंग और अकेले गेंद लेकर दौड़ते हुए कई मौके बनाए। बरसों से भारतीय हॉकी की सेवा कर रहे मनप्रीत ने दिखा दिया कि अभी भी उनके भीतर जीत की भूख...