नई दिल्ली, जुलाई 1 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। यूरोप दौरे के लिए भारत ए पुरुष हॉकी टीम की कमान संजय को सौंपी गई है। एम रबिचंद्र सिंह उपकप्तान होंगे। हॉकी इंडिया ने आठ से 20 जुलाई तक आठ मैचों के दौरे के लिए मंगलवार को 20 सदस्यीय टीम घोषित की। भारत ए टीम फ्रांस, आयरलैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी। वहीं इंग्लैंड और बेल्जियम के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलना है। टीम आयरलैंड के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी। हॉकी इंडिया ने कहा, इन मैचों से भारतीय हॉकी की प्रतिभाओं के पूल की गहराई और तैयारी का पता चलेगा। वे सीनियर टीम के लिए भी पूल का हिस्सा बन सकेंगे। राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच शिवेंद्र सिंह ए टीम के कोच होंगे। शिवेंद्र ने कहा,यह दौरा हमारे खिलाड़ियों के लिए अहम प्लेटफॉर्म होगा। इसमें उन्हें यूरोपीय हॉकी के ढांचे, स्वरूप और प्रवाह...