नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- भारत ए की नौ विकेट से जीत राजकोट। निशांत सिंधु (चार विकेट) और हर्षित राणा (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 68) की शानदार बल्लेबाजी से भारत ए ने रविवार को दूसरे अनौपचारिक वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ए को नौ विकेट से करारी शिकस्त दे दी। दक्षिण अफ्रीका ए ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन टीम 30.3 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो विकेट लिए। 132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। पहला विकेट अभिषेक शर्मा (32 रन) के रूप में गिरा। उसके बाद भारत ए ने 27.5 ओवर में एक विकेट पर 135 रन बनाकर मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया। तिलक वर्मा 62 गेंदों में 29 ...