नई दिल्ली, जून 10 -- स्टुटगार्ट (जर्मनी)। भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी और अमेरिका के उनके जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे स्टुटगार्ट ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। भांबरी-रॉबर्ट को मंगलवार को अमेरिका के ऑस्टिन क्राजिस्क और मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेज के हाथों संघर्षपूर्ण मुकाबले में 5-7, 5-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। रोहन बोपन्ना बेल्जियम के सैंडर जबकि एन श्रीराम बालाजी मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस-वेरेला की जोड़ी बुधवार को कोर्ट पर उतरेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...