नई दिल्ली, मई 29 -- पेरिस। दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी ने बुधवार को अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन में पहले दौर की बाधा पार कर ली। बोपन्ना और चेक गणराज्य के एडम पावलासेक ने अमेरिका के रॉबर्ट कैश और जेम्स ट्रेसी की जोड़ी को 7-6, 5-7, 6-1 से पराजित किया। भांबरी और अमेरिका के रॉबर्ट गैलोवे ने नीदरलैंड्स के रॉबिन हासे और जर्मनी के हेंड्रिक जेबेंस की जोड़ी को 6-3, 6-7, 6-3 से हराया। भांबरी-रॉबर्ट का सामना अब न्यूजीलैंड के माइकल वीनस और निकोला मेक्टिक से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...