नई दिल्ली, मई 31 -- बालाजी-वारेला दूसरे दौर में बाहर पेरिस। भारत के एन श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार मिगुएल रेयेस-वारेला का फ्रेंच ओपन का सफर शनिवार को समाप्त हो गया। दूसरे दौर में उन्हें चौथी वरीयता प्राप्त इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी की जोड़ी से एक घंटे 24 मिनट चले मैच में 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के अन्य दावेदार युकी भांबरी और रोहन बोपन्ना अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...